कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड संपादक सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू 9917322413 गदरपुर। नगरपालिका परिषद के चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन जमा के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। जब 11 वार्ड में सदस्य पद के लिए 64 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से मनोज गुम्बर, कांग्रेस से चंदिका सिंह, निर्दलीय से पूर्व अध्यक्ष गुलामगौस, भाजपा की पूर्व अध्यक्ष अंजू भुड्डी ने भी किया पर्चा दाखिल किया गया। जबकि नाम वापसी के बाद ही उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। जानकारी के मुताबिक नगरपालिका परिषद गदरपुर में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से मनोज गुम्बर, कांग्रेस से चन्द्रा, बहुजन समाजपार्टी से मो. इस्लाम, निर्दलीय प्रत्याशियों में गुलाम गौस, अंजू बाला, अफरोज जहां, जुल्फेकार अली, तारिक उल्ला खां, मनोज कुमार, सोनू रानी शामिल है। वहीं वार्ड नंबर 1 पिछड़ी जाति से छह उम्मीदवार भाजपा से राधा मौर्या, कांग्रेस से सतीश, निर्दलीय से जुनेद, नगमा, राहुल, साइसता, वार्ड नं 2 अनुसूचित जाति से चार उम्मीदवार भाजपा से सरिता, कांग्रेस सेनरगिस, निर्दलीय कशिश सिंह, मंजू, वार्ड नं03 सामान्य से नौ उम्मीदवार, भाजपा से सचिन, कांग्रेस रिषभ, आम आदमी पार्टी से मुजम्मिल हुसैन, निर्दलीय से अनिल कुमार, पुत्र लक्खी,अनिल कुमार पुत्र शिव शंकर, किशन गुप्ता, कृपाली सिंह, रितिक, वार्ड नं0 4 सामान्य से पांच उम्मीदवार, भाजपा से रजत कुमार, कांग्रेस से मनमीत सिंह, निर्दलीय अमरजीत सिंह, जगदीश, सुनील कम्बोज, वार्ड नंबर पांच सामान्य से पांच उम्मीदवार, भाजपा से परमजीत सिंह, कांग्रेस से शैलेन्द्र शमा, निर्दलीय रजत प्रताप सिंह, रोहित काम्बोज, सौरभ शर्मा, वार्ड नं0 6 सामान्य में चार उम्मीदवार, भाजपा से रमन छाबड़ा, कांग्रेस से पंकज कांडपाल, निर्दलीय उपदेश अरोरा राकेश कुमार, वार्ड नं0 7 सामान्य से कुल चार उम्मीदवार, भाजपा से संदीप बत्रा, कांग्रेस से मुकेश कुमार, निर्दलीय मौ० फईम, सचिन बत्रा, वार्ड नंबर 8 पिछड़ी जाति महिला से कुल तीन उम्मीदवार, भाजपा से मोहिनी कुमारी, कांग्रेस स खुशरबी, निर्दलीय लबस्सुम, वार्ड नं0 9 पिछड़ी जाति से कुल 10 उम्मीदवार, भाजपा से मिनाक्षी, कांग्रेस से फरदीन, निर्दलीय अनीता, आलिया, इबने हसन, इम्तियाज, दीक्षा श्रीवास्तव, नूर हसन, फरदीन, मौ. मोमिन, सिराजुल हक, वार्ड नं.10 सामान्य महिला से कुल सात उम्मीदवार, भाजपा से रीना नागपाल, कांग्रेस से लीना संजीव झाम, निर्दलीय कल्सुम बेगम, फरहानाज, ममता धवन, मुनीबा, शबाना, वार्ड नंबर 11 अन्य पिछड़ी जाति से कुल सात उम्मीदवार, भाजपा से प्रीति चैधरी,कांग्रेस से विनीता, निर्दलीय अफसाना, चन्द्रिका देवरी, प्रियंका चन्द्रा, मुन्नी बी, सन्नो बेगम शामिल है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच एवं नामवापसी के बाद ही अध्यक्ष एवं विभिन्नों के उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
Post Views: 277
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation