Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)


मध्य प्रदेश (संवाद सूत्र )एक हैरान कर देने वाले मामले में एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो एक गरीब महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ठगने का आरोप है।

आरोपी महिला खुद को जमोड़ी थाना प्रभारी बताकर पीड़ित महिला को थाने में सफाई कर्मचारी की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देती रही। जब नौकरी नहीं मिली, तो पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया।


यह मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है। पीड़ित महिला शांति साकेत ने आरोप लगाया कि आठ जुलाई को सम्राट चौक स्थित एक चूड़ी की दुकान पर उसकी मुलाकात आरोपी महिला अनारकली उर्फ रेखा साकेत से हुई। इस महिला ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताते हुए शांति से 70 हजार रुपये ले लिए और सरकारी नौकरी का वादा किया, लेकिन बाद में नौकरी नहीं मिली। जब शांति को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने थानेदार की वर्दी और अन्य पुलिस संबंधी सामग्री भी जब्त की। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 205 और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

नकली महिला सब इंस्पेक्टर की पहचान 25 वर्षीय अनारकली उर्फ रेखा साकेत के रूप में हुई है। वह सिंगरौली जिले के देवसर की रहने वाली है और छह महीने पहले सीधी आई थी। यहां उसने अपने बच्चे को स्कूल में एडमिशन कराया था और जोगीपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहती थी।


आरोपी महिला की सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहने और बुलेट बाइक पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनसे उसका पुलिसिया अंदाज साफ झलकता था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और अन्य ठगी के मामलों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!