Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इंडेन गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम के रख-रखाव के बारे में भी जानकारी ली और गोदाम में रखे खाली और भरे सिलेंडरों का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया। निरीक्षण में सभी कार्य नियमानुसार सही पाए गए। बीते दिवस खाद्य अधिकारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक और खाद्य विभाग की टीम ने गदरपुर गैस सर्विस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने गैस गोदाम में रखे खाली और भरे गैस सिलेंडरों का मिलान स्टाक रजिस्टर से किया जो सही पाया गया। टीम ने एजेंसी के अन्य दस्तावेजों की जांच की और एजेंसी और गोदाम पर लगे अग्निशमन यंत्रों का भी गहनता से अवलोकन किया जो 2026 तक वैध पाए गए। इस दौरान एक उपभोक्ता को कैश एंड कैरी का लाभ भी दिया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों के स्टाक की जांच की गई तो 724 सिलेंडर पाए गए जो रिकार्ड के हिसाब से सही थे। गैस गोदाम के निरीक्षण के दौरान अत्यधिक मात्रा में 19 किग्रा और 5 किग्रा कमर्शियल होने पर सख्त नाराजगी जताई गई। प्रबंधक गणेश आर्य ने जांच टीम को बताया कि इस संबंध में उन्होंने कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औपचारिक निरीक्षण करते हुए प्रतिष्ठान स्वामी से वार्ता की थी। मलकीत सिंह ने तत्काल गदरपुर गैस सर्विस के प्रबंधक गणेश आर्य को व्यापार मंडल से समन्वय बनाकर इस समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में व्यापारिक प्रतिष्ठान कमर्शियल सिलेंडर को प्राप्त करने में सहयोग नहीं करता तो छापेमारी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त प्रतिष्ठान स्वामी की होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता गैस सिलेंडर उचित निर्धारित दरों में एजेंसी के होम डिलीवरी मैन से ही प्राप्त करें। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मलकीत सिंह, पूर्ति निरीक्षक चंद्रशेखर कांडपाल, गदरपुर गैस सर्विस के प्रबंधक गणेश आर्य, स्टोर कीपर बसंत बल्ल्भ कर्नाटक सचित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!