Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413 )

गदरपुर ( न्यूज़ ) मजराशीला क्षेत्र की गड्ढा कॉलोनी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे गड्ढा कॉलोनी निवासी दानिश का पांच वर्षीय पुत्र मोनिश और 11 वर्षीय पुत्री नाया धूप निकलने पर मकान की छत पर खेलने गए थे। इसी दौरान मोनिश ने छत पर रखे लोहे के बीम के सरिए पर पैर रख दिया, जो मकान के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
बेटे की चीख-पुकार सुनकर नाया उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन करंट के झटके से वह दूर जा गिरी। बच्ची की आवाज सुनकर पिता दानिश भी छत पर पहुंचे और बेटे को बचाने का प्रयास किया, तभी वह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह पिता-पुत्र को करंट के संपर्क से अलग किया और दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा कॉलोनी में करीब 22 मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर अली और ग्राम प्रधान तैय्यब अली ने बताया कि बीते 8 जनवरी को गूलरभोज स्थित एएनके इंटर कॉलेज में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों और ऊर्जा निगम को हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईटेंशन लाइन को शीघ्र शिफ्ट करने की मांग की है। इस दौरान सलीम, सुलेमा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!