कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड 9917322413 गूलरभोज नगर पंचायत चुनाव के मध्य नजर भाजपा के प्रत्याशी संजीव भटेजा को जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है
आपको बता दें कि गूलरभोज नगर पंचायत में सात वार्ड हैं जिसमें मतदाताओं की संख्या 53 00 के आसपास है भाजपा प्रत्याशी संजीव भटेजा जी ने नगर पंचायत के मतदाताओं से अपील की आने वाले 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष गूलरभोज संजीव भटेजा को भारी मतों से विजय बनाएं।
इस दौरान इंदर सिंह राठौड़ बाबूलाल सूबेदार रामकमेश यादव अयोध्या प्रसाद आबिद अली शुक्रड यादव सतपाल सुंदर पाल किशोर कुमार भटेजा राजेश कुमार ममता सोनिया रचना मीना यादव सावित्री दुबे राकेश छाबड़ा अली हसन मोहन सिंह कमलेश कुमारी शोभा कोश्यारी मोतीमां देवी इंद्रावती मीना देवी भारती देवी अमीन विनय भटेजा किशोर चंदा देवी किशोर कुमार भटेजा पार्वती मंडल कल्याणी देवी शेफाली सरकार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Post Views: 48
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation