

(9917322413)
जेसीबी मशीन पर मलवा आने से चालक की हुई मौत
अल्मोड़ा (संवाद सूत्र) जिले के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वृहस्पतिवार को पीएम जीएसवाई के तहत ग्राम असगोली से पैठानी के लिए बन रही सड़क के निर्माण कार्य में मलवा हटाने के कार्य के लिए लगी जेसीबी पर मलवा गिरने के कारण जेसीबी चालक की मलवे में दब जाने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। चालक की मृत्यु की सूचना मिलने पर द्वाराहाट के तहसीलदार और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची, थाना प्रभारी द्वाराहाट के नेतृत्व में घटना स्थल पर गई पुलिस दल द्वारा राहत बचाव कर मलवे में दबे जेसीबी चालक को निकाला और गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने में बेचने के लिए संपर्क करें, 9917322413 सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर