Spread the love

कृष्ण वार्ता गदरपुर उत्तराखंड


मृत्योपरांत श्री सतीश कुमार सेठी के नेत्रदान से होगा दो लोगों के जीवन मे उजाला
वसुधैब कुटुम्बकम् के अनुरोध पर हुआ नेत्रदान
गदरपुर । काशीपुर के प्रतिष्ठित श्री सतीश कुमार सेठी के देहावसान के पश्चात उनके सुपुत्र श्री पुलकित सेठी ने नेत्रदान हेतु सहमति प्रदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। अब उनकी दान की गयी आँखों (कॉर्निया) से दो लोगों के नेत्र प्रकाशित होंगे। श्री सतीश सेठी जी के ब्रह्मलीन होने के समाचार पर वसुधैव कुटुम्बकम काशीपुर के अजय अग्रवाल एवं  प्रियांशु बंसल जी के अनुरोध पर रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस के मित्तल की उपस्थिति एवं डॉ एल एम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावत ने  नेत्रदान की प्रकिया सम्पन्न की ।इस नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने वसुधैव कुटुंबकम् के सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस पुनीत कार्य में योगदान के लिए मदद की अपेक्षा की ।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!