Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

संगठन को कमजोर न करें – विधायक को नसीहत प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा
गदरपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने विधायक अरविंद पांडेय को संगठन हित में कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी बयान से बचना चाहिए, जिससे पार्टी और संगठन की छवि को नुकसान पहुंचे।
अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुंजन सुखीजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद पांडेय को बार-बार टिकट देकर सम्मान दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई अवसरों पर संगठन को कमजोर करने वाले बयान दिए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी नीतियों और नेताओं के बयानों पर खुलकर कुछ नहीं कहते, जबकि भाजपा सरकार और नेतृत्व के खिलाफ तीखे बयान देने में पीछे नहीं रहते। यह रवैया न तो संगठन के हित में है और न ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप।
गुंजन सुखीजा ने कहा विधायक  बार-बार कहते हैं सीबीआई जांच हो तो उन्होंने कहा उन्हें अपने आप कोर्ट चले जाना चाहिए

गुंजन सुखीजा ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की अनर्गल बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और सभी नेताओं को संगठन की मर्यादा में रहकर ही अपनी बात रखनी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा एक अनुशासित संगठन है और व्यक्तिगत बयानबाजी से ऊपर संगठन और सरकार का हित है, जिसे कमजोर करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जा सकती।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!