Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

अवैध खनन पर जिलाधिकारी सख्त, एक स्टोन केशर सीज।

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान रहेगा जारी। डीएम

हरिद्वार(-संवाद सूत्र) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्टोन केशर द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए विगत दिवस देर सांय खनन विभाग को छापेमारी करने के निर्देश दिये। खनन विभाग की टीम ने बंजारावाला पहुँचकर अवैध खनन में लिप्त एक स्टोन केशर को देर सांय सीज किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध खनन, भण्डारण के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी तथा अवैध खनन भण्डारण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलता रहेगा।
जिला खान अधिकारी मौहम्मद काजिम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में खनन विभाग की टीम द्वारा तहसील हरिद्वार के बंजारावाला में अमित स्टोन केशर द्वारा अवैध खनन की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्टोन केशर में अवैध खनन पाये जाने पर स्टोन केशर को सीज कर करते हुए अवैध खनन की पैमाईश करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!