

9917322413
रूद्रपुर 16 जुलाई, 2025 (संवाद सूत्र)- हरेला महापर्व पर स्पोर्टस स्टेडियम, कलेक्ट्रेट व कैम्प कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र व अधिकारियों ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने सभी को लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए कहा कि हरेला हरियाली व खुशहाली का त्यौहार है पौधारोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा अति आवश्यक है। उन्होने जनमानस का अवाहान करते हुए कहा कि पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे व सभी लोगों से कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्यक लगायें। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हरेला पर्व जीवन व पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि पेड़ नही तो जीवन नही इसलिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए व उनका संरक्षण भी करना चाहिए। उन्होने सभी लोगों से अपने घरों मां के नाम एक पौधारोपण करने व अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यालय परिसर में पौधा रोपण करने की अपील की।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नन्दनी तोमर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर