Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
रूद्रपुर 09 जुलाई, 2025 (सू0वि0)- जनपद में मानसून सत्र के दृष्टिगत बाढ़ आपदा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित रूप से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन सतर्क एवं तैयार है।
      इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन कार्यालय से पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, 31वीं वाहिनी पी.ए.सी. रुद्रपुर (जल पुलिस, नानकमत्ता) तथा एस.डी.आर.एफ. टीम को आपदा प्रबंधन हेतु आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरण वितरित कर हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना। उन्होने जल भराव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत व बचाव कार्यों हेतु जीवन रक्षक उपकरण, रॉफ्टिंग बोट, पम्प, हैलमेट, रस्सियाँ, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, फर्स्ट ऐड किट, सर्च लाइट, वाटर रेस्क्यू किट आदि प्रदान किए। उन्होने कहा इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन और संबन्धित एजेंसियाँ पूरी तरह से तैयार हों तथा समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई कर सकें।
      अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने उपकरण वितरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपदा की स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता एवं त्वरित कार्रवाई ही जनहानि को न्यूनतम करने में सहायक होती है। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज उपाध्याय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, प्लाटून कमांडर, 31वीं वाहिनी पी.ए.सी रमेश चन्द्र ततराडी, टीम प्रभारी, एस.डी.आर.एफ अर्जुन सिंह सहित पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन विभाग एवं एस.डी.आर.एफ. के अन्य कार्मिकगण भी उपस्थित रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!