

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
रुद्रपुर (सू०वि०) । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अतिक्रमण पर हुए सख्त। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी परिसम्पत्तियों का स्वयं निरीक्षण करे व यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे चिन्हित कर अवगत कराएं, ताकि तत्काल अवैध अतिक्रमणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जसपुर से खटीमा तक अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट एवं सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

