Spread the love

( संवाद सूत्र )

मुख्यमंत्री धामी की कुर्सी को हिलाने दिग्गजों की दिल्ली दौड़, मौका निकाय चुनाव भुनाने का, राजनीतिक महत्वाकांक्षा उत्तराखंड पर भारी

राज्य में नगर निकायों के चुनाव को अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में होने की सुगबुगाहट ने राजनीति गर्मा दी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने निकाय चुनाव के रास्ते विधानसभा चुनाव के दंगल के अखाड़ों को सज़ाना शुरु कर दिया है।

जिस तरह भाजपा के दिग्गज दिल्ली दरबार में दस्तक दे रहे हैं उससे इतना तो स्पष्ट है कि भाजपा के अन्दर भारी हलचल है। निकाय चुनाव से पहले या बाद में कुर्सी दौड़ शुरू होने वाली है। कांग्रेसी भी आगामी विधानसभा सत्र में तीखे हमले करने को तैयारी में जुटी है। उत्तराखंड की राजनीति में माहिर हो चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब परिपक्वता दिखाते हुए पार्टी के भीतर असन्तुष्टों के साथ भोजन के साथ साथ गले मिलने के लिए बेताव नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी को विधानसभा उप-चुनाव में बड़ा झटका लगना बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों विधानसभा सीट सत्ताधारी भाजपा के हाथों से निकल जाना मुख्यमंत्री धामी के कद पर अंकुश लगाता है।

रिजल्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा तथा अन्दरूनी भाजपा के असन्तुष्टों ने भी हार पर रार बढ़ाते हुए भाजपा के दिल्ली दरबार में दस्तक शुरू कर दी है। सभी की नजर उत्तराखंड के निकाय चुनावों पर टिक गयी है, जिससे मुख्यमंत्री धामी और आगामी विधानसभा में भाजपा के भविष्य की पटकथा के साथ नयी दिशा और दशा तय होगी। वहीं कांग्रेस पार्टी के कुछ दिग्गज राजनेता भी सत्ता डोर लपकने को बेताव नजर आ रहे हैं।

अब देखना ये होगा कि निकाय चुनाव में देरी से भाजपा की रणनीति को फायदा होता है या नुकसान। लेकिन इतना तो तय है कि भाजपा सरकार में अंदरूनी असन्तुष्टों ने लपट तेज कर दी है जो मुख्यमंत्री धामी के भविष्य के लिए शुभ संकेत नही।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!