
(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंबोज धर्मशाला में शहीद ऊधमसिंह कंबोज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

तदुप्रांत आजादनगर वार्ड नं.10 व वार्ड नं.5 स्थित नवयुग विद्या मंदिर स्कूल में सभासद लीना संजीव झाम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान से झंडा फहराया, राष्ट्रगान हुआ साथ ही विद्यालय के बच्चो द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सभासद झाम ने सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा, तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, इसके लिए हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। मौके पर उपस्थित बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान प्रबंधक हरबंस हुड़िया, प्रधानाचार्य रमेश रानी, अंजु सती, जियो जिंदगी के व्यवस्थापक संजीव झाम, समाजसेवी आशा ग्रोवर, अनंत मदान, कमलजीत कौर, नीलम रानी, हीना, फूलजहां, खुशी अरोरा, परवेज पाल, पलक, रूबी, नर्गिस, पूनम, काजल, यासमीन, कमल, संध्या, नर्गिस, मनीषा आदि उपस्थित थे।

