Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

बाजपुर। शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में कुछ लोगों ने संदिग्ध दिखने वाले दो लोगों को पकड़ लिया। लोगों ने उनकी वीडियोग्राफी की और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ के लिए चौकी ले गई। जहां पूछताछ के बाद छोड़ दिया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि चौकी सुल्तानपुर पट्टी को सूचना मिली कि छोई रोड पर दो युवकों को लोगों ने पकड़ा हुआ है। ये लोग इनको चोर समझ रहे हैं। सूचना के बाद चीता पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ से बचाकर दोनों युवकों को चौकी ले आई।

पूछताछ में इन दोनों ने अपना नाम श्याम सिंह पुत्र तीरथ तथा राजवीर पुत्र मंगली निवासी ग्राम बेनी नगला थाना दातागंज जिला बदायूं बताया। दोनों ने बताया कि दोनों हल्द्वानी में ठेकेदार जयप्रकाश के साथ मजदूरी का काम करके शनिवार को डंपर में बैठ कर घर जाने के लिए गए थे। डंपर वाले ने यहां उतार दिया तभी लोगों ने देखा और उन्हें चोर बोलने लगे। कोतवाल ने बताया कि इनके ठेकेदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने इनकी पहचान को सही बताया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!