

(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)
गदरपुर। उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह व कार्यकारी नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि गौतम अडानी द्वारा देश के साथ गद्दारी करते हुए जो कृत्य किया है उसकी गिरफ्तारी करके जन मानस को इसकी हकीकत बता कर संतुष्ट किया जाना चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान शराफत अली मंसूरी , प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविंदर विर्क, राजेश बाबा, सरबजीत संधू, संजीव अरोड़ा, मिक्की भगत, शादाब पाशा, ताहिर अली, सरफराज अहमद साहिल गुंबर शिवम पपनेजा, मानस बाटला, वंश शर्मा, जावेद सैफी, नसीम, इब्ने ठेकेदार, इंद्रजीत सिंह चन्ना, राजू डूमरा, अमरजीत फौजी, प्रीत चिलाना, सुनील कुमार, अर्जित सिंह, विजय गुंबर, अनस पाशा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

