

9917322413
रूद्रपुर 17 नवंबर, 2025 (सू0 वि0)- मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने धामी ने कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। उन्होने प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने व प्रशानिक कार्यो में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सड़कों को गड्डामुक्त कराना सुनिश्चित करें एवं स्वयं सड़कों का निरीक्षण भी करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे।
मुख्मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर राशन कार्डो का सत्यापन कराये व गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र, आयुषमान कार्ड बनाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने हेतु अवैध नशा के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये व शिक्षण संस्थानों एवं जनमानस को नशे के दुस्प्रभाव के बारे में जागरूक भी करें। उन्होने कहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती से कार्यवाही करें व सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये। उन्होने कहा कि स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देते हुए नगर निकाय क्षेत्रों, सड़कों, कार्यालयों को साफ-सुथरा रखा जाये। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ठण्ड को देखते हुए रैन बसेरो को चिन्हित कर ले व अलाव जलाने की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित कर लें।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया कि जनपद में राशन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अपात्र लोगों के राशन कार्ड को निरस्त भी किया जा रहा। उन्होने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोस्टर बनाकर जनपद में तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, चौपाल लगाकर जनसुनवाई की जा रही है व अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य विकस अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र उपस्थित थे।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

