

( 9917322413 )
देहरादून ( संवाद सूत्र ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया। इसमें उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चिकित्सा केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि “नोबल प्रोफेशन” है, जो सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक है। जिसके माध्यम से चिकित्सक अनगिनत लोगों के जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएँ सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा सकें। हमारे इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि अब तक प्रदेश के लगभग 11 लाख से अधिक मरीजों को ₹2100 करोड़ से अधिक के कैशलेस उपचार का लाभ प्राप्त हो चुका है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर