

9917322413
गदरपुर (संवाद सूत्र) खाना खाने के दौरान शनिवार रात भाजपा नेता के पुत्र के साथ हुए विवाद के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के तीन नामजदों सहित अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। अब दूसरी ओर से भी पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार की रात भाजपा नेता राजेश गुंबर के बेटे कार्तिक गुंबर के साथ वार्ड चार निवासी गोपाल पपोला का विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने मामले को शांत करा कर दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया। इसके बाद जब गोपाल पपोला का छोटा भाई राजू पपोला अपने भांजे आर्यन राणा के साथ गूलरभोज मोड पर पहुंचा और वहां मौजूद कार्तिक गुंबर के साथ मारपीट कर दी।कार्तिक गुंबर के साथ मारपीट को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद देर रात राजेश गुंबर की तहरीर पर पुलिस ने गोपाल पपोला, राजू पपोला और आर्यन राणा के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 310 (2) भाजपा नेता के बेटे के साथ मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने दी तहरीर मामले में आया मोड़ केस दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष की ओर से वार्ड नंबर चार निवासी गीता पपोला ने पुलिस को तहरीर दी कि निकाय चुनाव में उसके भाई गोपाल पपोला और राजू पपोला का राजेश गुंबर से विवाद हुआ था। तब से राजेश गुंबर और समर्थक उनके दोनों भाइयों से चुनावी रंजिश रखते हैं।
ऐसे में 26 जुलाई की रात को वेयर हाउस के पास कार्तिक गुंबर व उसके साथियों ने उसके भाई गोपाल पपोला से मारपीट की। जानकारी होने पर उसका छोटा भाई राजू पपोला अपने भांजे आर्यन राणा के साथ गूलरभोज रोड पर पहुंचा। इस पर कार्तिक गुंबर ने अपने साथियों के साथ उससे भी मारपीट की। गीता का आरोप है कि निकाय चुनाव के दौरान भी उसके भाइयों के साथ मारपीट हुई थी। ऐसे में राजनैतिक पहुंच के चलते राजेश गुंबर ने उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गीता पपोला रविवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस और अनिल सिंह सहित अनेक समर्थकों के साथ थाने पहुंची, यहां सात नामजदों सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की
दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभव सैनी, सीओ बाजपुर और 351(2) के तहत केस दर्ज किया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर