Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

हल्द्वानी (संवाद सूत्र )के काठगोदाम के कॉलटैक्स के पास नहर में गिरने वाले युवक का शव बुधवार को मुखानी क्षेत्र की नहर से बरामद किया गया। युवक बहन के यहां आया था और दुर्घटना के बाद नहर में बह गया था।

गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करे 9917322413
मंगलवार को युवक नहर में गिर गया था और बह गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमों ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह पुनः खोज अभियान शुरू किया गया और अंततः युवक का शव बरामद हो गया।
मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू (30) पुत्र स्व. राजपाल, निवासी कांठ, मुरादाबाद के रूप में हुई है। वह इंद्रानगर काठगोदाम में अपनी बहन मंजू लता के साथ रहता था। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
घटना के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौला बैराज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!