

9917322413
गदरपुर । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के माननीय सचिव महोदय योगेन्द्र कुमार सागर के निर्देशन में समय-11.00बजें से 12.30 बजे तक स्थान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजीव सरना की अध्यक्षता में बिषय-अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के सम्बंध मे

सरकार, गुरजीत सिंह चिकित्सा डां अंजनी एवं पराविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी, मीना, कुंवर सिंह, संगीता सरकार, दीपा, सोनमती घोष द्वारा जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा व पीएलवी गोपाल सिंह गौतम अनुपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की संख्या 60 रही।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

