Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)



एक का हाथ टूटा और सिर फटा, महिला ने लगाया कपड़े फाड़ने का आरोप
रूद्रपुर ,(संवाद सूत्र) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलसी में कूड़ा फेंकने और जलाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस हिंसक झड़प में एक युवक का हाथ टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने भी मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहले पक्ष के मिट्टòू पुत्र बेचई राम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली माया देवी आए दिन उनके घर के पास कूड़ा फेंकती है। विरोध करने पर रंजिश रखते हुए 17 जनवरी की रात माया देवी अपने पुत्रें वीरेन्द्र, चन्द्रसेन, महादेव और साथी मोहम्मद तैयब व आकाश के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुँची। आरोपियों ने मिट्टòू को जबरन घर से बाहर खींच लिया और हमला कर दिया। हमले में वीरेन्द्र ने मिट्टòू के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया, जबकि अन्य ने डंडों से पीटकर उसका बायां हाथ तोड़ दिया। गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में माया देवी सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष की माया देवी पत्नी स्व- रामगोपाल ने भी पुलिस को तहरीर देकर जवाबी आरोप लगाए हैं। माया का कहना है कि वह अपनी दुकान के पास जमा कचरा जला रही थी, तभी पड़ोसी किरन, विद्या, सन्नी और मिट्टðू ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। माया देवी ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि वे खुद को चोट पहुँचाकर उन्हें जेल भिजवा देंगे। माया ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!