Spread the love

गुरबाणी कीर्तन और अरदास के बाद रक्तदान शिविर आयोजित

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

गदरपुर। शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित और स्व. स.दीदार सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं गुरु के लंगर आयोजन में तमाम गणमान्य संगत द्वारा सहभागिता की गई। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद माननीय अजय भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान हरबंस कौर तथा पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत फीता काट कर किया गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट द्वारा कहा गया कि गुरु अर्जन देव जी की शहीदी से हमें समाज सेवा में समर्पण की भावना का ज्ञान मिलता है, गुरु साहिबान एवं अन्य शहीदों की बदौलत हम आज आजादी से रह रहे हैं उन्होंने कहा, समाज सेवा के कार्यों में रक्तदान शिविर लगाया जाना जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए एक महान काम है उन्होंने कहा हम सभी को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि स्व.स.दीदार सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी हरबंस कौर पूर्व ग्राम प्रधान एवं पुत्रों कुलविंदर सिंह तथा सभासद परमजीत सिंह पम्मा व श्वेता कौर द्वारा एक नेक कार्य करते हुए लोगों को संदेश दिया है इस प्रकार पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान के प्रति हम जागरूक हों।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री मनजीत सिंह ने समाज सेवा के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा हर वर्ष जो कार्य किया जाता है यह संकेत देता है कि हम समाज सेवा के कार्यों में एकजुट एवं समर्पण की भावना से कार्य करें। इससे पूर्व गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम में रागी नवनीत सिंह और रागी कुलवंत सिंह रसीला के जत्थे द्वारा हरि जस कीर्तन तथा भाई राजेंद्र सिंह द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, सुरेश खुराना, सुरेश कंबोज, मनोज डाबर, खेमा नंद जोशी, सुभाष गुंबर, नरेश हुड़िया, दीपक बेहड संदीप चावला राहुल अनेजा सलविंदर सिंह सुखदीप सिंह, हरभजन सिंह सैनी, रिंकू नामधारी, रविंद्र सिंह बजाज, महेंद्र एशपुजानी, हरलोक सिंह, तिलक राज गंभीर, सोनू विश्वास, राकेश कंबोज, नरेश हुड़िया सुभाष गुंबर, अशोक पोपली, महेंद्र सिंह अवतार सिंह, राजकुमार भुड्डी, टीकम खेड़ा, नवीन खेड़ा, बकुल अरोरा, हरीश एशपुजानी, चंदर खेड़ा, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर, जलेश्वर नाथ त्रिपाठी, अनिल जेटली, इंद्रजीत सिंह ग्रोवर, शिवम त्रिपाठी, ज्योति अरोड़ा, रोजी ग्रोवर, हरबंस कौर निशु ग्रोवर, सिमरन कौर   ज्ञान सिंह, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, मुकेश चावला, छोटेलाल, जगजीत सिंह, अश्विनी कुमार, जीत सिंह, नैब सिंह धालीवाल, अशोक हुड़िया, चिंतन अरोड़ा, जस्वीर चीमा, हरविंदर सिंह, संजीव अरोड़ा,  आकाश कोचर आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें0 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!