

9917322413
गदरपुर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने ग्राम पंचायत गिरधर नगर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत ग्राम गोपाल नगर में बलराम नगर रोड पर जंगली घास और झाड़ियां का सफाया किया गया। सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय के पास जेसीबी की मदद से कूड़े के ढेर को हटवाया गया । यहां पर सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, ग्राम प्रधान निशा वाधवा, रवीश वाधवा, विशू मक्कड़, राजेंद्र मुरादिया, हरि शंकर, वीरेंद्र कुमार ग्रोवर, केतन कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर