कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड संपादक सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू 9917322413 नशे के विरुद्ध भाजपा विधायक द्वारा निकाली गई विशाल पदयात्रा । सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने की सहभागिता करते हुए लिया नशा छोड़ने का संकल्प। तहसील क्षेत्र गदरपुर में दिनों दिन बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे द्वारा आज मजरा शीला पावर हाउस से लेकर मजरा सीला, सकैनिया मोड़, मुख्य मार्ग होते हुए सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार तक पैदल यात्रा निकाली गई। नशे के रोकथाम के लिए निकाली गई पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए वही बता दे कि इससे पूर्व 5 नवंबर को भी विधायक अरविंद पांडे द्वारा नशे के विरुद्ध गूलरभोज चक्की मोड़ से लेकर दिनेशपुर तक पैदल यात्रा निकाली जा चुकी है। इस दौरान अरविंद पांडे द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में नशे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है वही युवा पीढ़ी भी इसकी दलदल में धंसती जा रही है नशे की पूर्ति करने के लिए युवा पीढ़ी हत्या, चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है क्षेत्र की अधिकांश दुकानें, मेडिकल स्टोर, ढाबों व होटलो में अवैध नशे की सामग्री खुलेआम बेची व खरीदी जा रही है जिसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस द्वारा या तो उन लोगो पर कार्यवाही नहीजाती है या फिर उन लोगो को खानापूर्ति करके छोड़ दिया जाता है। क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में इस कदर फंस चुकी है कि उनको अब इस दलदल से निकाल पाना बहुत मुश्किल दिखाई पड़ रहा है अगर प्रशासन द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों पर रोक नही लगाई गई तो आने वाले समय मे क्षेत्र की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। विधायक पांडेय द्वारा कहा गया है कि वह सिर्फ पैदल यात्रा तक ही नही रुकेंगे नशे की रोकथाम के लिए वह आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, अगर प्रशासन अवैध नशे की सामग्री बेचने वाले कारोबारियों पर अंकुश नही लगता है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, राजीव पपनेजा, राकेश भुड्डी, राजेश गुंबर, सुभाष गुंबर, अतुल पांडेय, अभिषेक गुम्बर, मुनि भुसरी, लवली हुड़िया संतोष गुप्ता, संजय प्रधान राकेश भुड्डी, चिन्तन हुडिया सुरजीत सिंह, पंकज सेतिया, अनिल जेटली, सूरजभान गुप्ता, सुरेश प्रजापति, मोहकम सिंह चौहान, राकेश गुंबर, अशोक हुड़िया, आकाश अरोरा, गुलशन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुड्डी, पूनम ग्रोवर, रेनू बिष्ट, आंगनबाड़ी से आनंदी देवी, आसमा, उषा रानी, बलविंदर कौर, गुरजीत कौर, शारदा, सुनीता ध्यानी, विमला, रेखा, गीता सक्सेना, प्रेमलता, सुनीता ध्यानी, आसमा, राधा, • प्रीति, आशा, रमा, सुमन, ढोंडियाल, हरभजन कौर, सीमा, मुस्कान, कोमल, सोमा, अंजलि, आदि मौजूद रहे
Post Views: 222
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation