Spread the love

रिपोर्टर सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड

. गदरपुर ( संवाद सूत्र) घर के आगे खड़ी बाइक हुई चोरी  थाना क्षेत्र में आए दिन चोरियां बढ़ रही है


घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है अभी बीते दिन बराखेड़ा में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बराखेड़ा निवासी मुकुल बीके कुमार पुत्र जीत कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 सितंबर की रात्रि  लगभग 11 बजे वह अपनी स्पेलन्डर बाइक लॉक करके अपने घर के गेट के  बाहर खड़ी कर सो गए थे रात्रि 3:00 बजे जब उनकी माता जी इंदिरा देवी की अचानक आंख खुली और उन्होंने बाहर उठकर देखा तो गेट के आगे से स्प्लेंडर है। बाइक गायब थी। इसके बाद मुकुल कुमार ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी!


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!