Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(9917322413)

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बस खाई में गिरी पांच की मौत, कई घायल,सीएम ने जताया दुख, ।

कुंजापुरी मंदिर दर्शन से लौटते श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 13 घायल

टिहरी (संवाद सूत्र ) नरेंद्रनगर स्थित कुंजापुरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस संख्या UK 14 PA 1769 शनिवार को बैक करते समय ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। बस में कुल 18 यात्री सवार थे, जो दयानंद आश्रम के माध्यम से विभिन्न राज्यों से पर्यटन हेतु आए थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नीतिका खंडेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस एवं स्थानीय निवासियों की सहायता से चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया तथा अन्य का उपचार उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में जारी है। मृतकों की पहचान
अनीता पत्नी नरेश चौहान, निवासी द्वारका, दिल्ली
आशु त्यागी (51), निवासी रणखंडी रोड धलौला, सहारनपुर (उ.प्र.) नमिता प्रबोध काले (58), निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) अनुजा वेंकटरमन (48), निवासी बेंगलुरु पार्थ सारथी मधुसूदन जोशी (70), निवासी बड़ौदा (गुजरात) गंभीर घायल (एम्स रेफर)
नरेश चौहान (69), दीक्षा (50), चैतन्य जोशी (60), शिव कुमार शाह, माधुरी (55), राकेश तथा दीपशिखा (49) उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती
बालकृष्ण (63), अर्चिता गोयल (52), प्रशांत ध्रुव (71), प्रतिभा ध्रुव (70), राकेश तथा वाहन चालक शंभू सिंह (60) विनोद कुमार पांडे (55) को प्राथमिक उपचार के उपरांत दयानंद आश्रम भेजा गया। घटना स्थल पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एआरटीओ सत्येंद्र राज, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल सहित बचाव दल के सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी में नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुःखद बताते हुए, ईश्वर से दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हादसे में घायल हुये लोगों को जिला प्रशासन और एसडीआरएफ द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।








Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!