Spread the love

रिपोर्टर सागर धमीजा
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
शराब दुकान 2 अक्टूबर को रहेंगी बंद, गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित उधम सिंह नगर

जिलाधिकारी उदय राज सिह द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार) को ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित करते हुए जनपद उधम सिंह नगर की समस्त देशी, विदेशी मदिरा के थोक, फुटकर दुकानों में पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उक्त तिथि पर समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकान, समस्त सैन्य कैंटीन, समस्त बार, सैन्य कैंटीन के फुटकर अनुज्ञापन, समस्त देसी विदेशी मदिरा के थोक अनुज्ञापन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा की उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरिद्वार जनपद में भी बंद रहेंगी शराब की दुकान है

हरिद्वार 01 अक्टूबर, 2024 जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि गॉधी जसंती के अवसर पर कानून एवं लोक शांति बनाये रखने हेतु एतद्वारा यह आदेश पारित किया जाता है, कि दिनांक 02.10.2024 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एव ंबीयर के थोक एवं बिक्री के अनुपालन, समस्त बार अनुज्ञापन फुटकर एफ.एल. 9/9 ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन पूर्णतयः बंद रहेगी, इस बंदी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!