Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )

(संवाद सूत्र  )केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के नदी में गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह हेलीकॉप्टर कुछ दिन पहले खराब हो गया था, जिसे रिपेयरिंग के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया, जिससे थारु कैंप के पास हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया।
आपको बता दें कि, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से इस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।

लेकीन इस हेलिकॉप्टर को क्रैश तो होना ही था, बस गनीमत रही की आज सुबह वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाते समय इसमें कोई सामान या इंसान नहीं था।
दरअसल, शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

Note : इस हेली क्रैश में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!