

Reporter Sagar dhamija
Krishna Varta Uttrakhand
देहरादून (समाचार सारांश टीम नेटवर्क)मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पौड़ी.अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्रता से अति तीव्र दौर होने का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती है तथा तेज से अधिक तेज बरसात होने से भूस्खलन की भी संभावना है इसलिए विशेष एतिहाद बरतने की जरूरत है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक बरसात डीडीहाट में दर्ज की है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर