

( संवाद सूत्र कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )
अल्मोड़ा( संवाद सूत्र ) भूस्खलन से दो मकान में घुसा मलवा,चार दबे, तीन को बचाया,महिला लापता, राहत कार्य जारी ।।
अल्मोड़ा( संवाद सूत्र) भूस्खलन से दो मकान में घुसा मलवा,चार दबे, तीन को बचाया,महिला लापता, राहत कार्य जारी ।।
उत्तराखंड में 36 घंटे से हो रही भारी बरसात से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है लगातार हो रही बरसात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है लोहाघाट से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात के चलते लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की सूचना प्राप्त हुई है, घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रशासनिक
अमला मौके पर रवाना हुआ है इस घटना में 3 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे बताए जा रहे हैं,एक महिला की खोजबीन जारी।
उप जिलाधिकारी व राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर रहकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं जबकि एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

