(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड) (संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413) हरिद्वार (संवाद सूत्र) देहारादून की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को रुड़की एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सहायक परिवहन निरीक्षक को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम सिपाही से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभाग का काम करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम ने गुरुवार की दोपहर एआरटीओ कार्यालय के आसपास डेरा डाल दिया। इसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार लेकर सहायक परिवहन निरीक्षक के पास भेजा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही सहायक परिवहन निरीक्षक को रिश्वत दी, समय टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम की कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। टीम सहायक परिवहन निरीक्षक से से पूछताछ कर रही है।विजिलेंस की लगातार कार्यवाही के बाद भी भृष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।
Post Views: 40
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation