
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गदरपुर पुलिस व एएनटीएफ (एसटीएफ) कुमाऊँ यूनिट की संयुक्त टीम ने 112.3 ग्राम शुद्ध स्मैक बरामद की, अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में एएनटीएफ (एसटीएफ) कुमाऊँ यूनिट एवं कोतवाली गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24/01/2026 की सायं करतारपुर रोड तिराहा स्थित पुलिया, कस्बा गदरपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक विधि विवादित किशोर (उम्र लगभग 13 वर्ष) को TVS स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291 से जाते हुए रोका गया।
जांच के दौरान स्कूटी की डिग्गी से कुल 112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 33 लाख रुपये आँकी गई है।
पूछताछ के दौरान विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक उसे उसकी माता शाईन पत्नी शाकिर अली उर्फ नक्टा एवं पिता शाकिर अली उर्फ नक्टा पुत्र सनब्बर अली, निवासी वार्ड नं0 01, करतारपुर रोड, गदरपुर द्वारा दी गई थी तथा पुलिया के पास किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा गया था।
पूछताछ में यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा अवैध रूप से स्मैक (हेरोइन) की सप्लाई/तस्करी का कार्य अपने नाबालिग पुत्र से कराया जा रहा था, जो धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 95 बीएनएस (समतुल्य) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR संख्या 26/2026, अंतर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 95 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विधि विवादित किशोर को किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पुलिस संरक्षण में लिया गया है, तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
गिरफ्तार नामजद अभियुक्त शाकिर अली उर्फ नक्टा एवं शाईन शातिर अपराधी हैं तथा कोतवाली गदरपुर के हिस्ट्रीशीटर हैं। शाकिर अली के विरुद्ध पूर्व में 09 मुकदमे तथा शाईन के विरुद्ध 06 मुकदमे पंजीकृत हैं।
👉👉 अभियुक्तगण का विवरण
शाकिर अली उर्फ नक्टा पुत्र सनब्बर अली
शाईन पत्नी शाकिर अली उर्फ नक्टा
निवासीगण – वार्ड नं0 01, करतारपुर रोड, गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर
👉👉 बरामदगी का विवरण
112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
TVS स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291
👉👉 पुलिस टीम
श्री संजय पाठक, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर
निरीक्षक श्री पावन स्वरूप, एएनटीएफ (एसटीएफ) कुमाऊँ यूनिट, रुद्रपुर
उ0नि0 श्री विनोद जोशी, एएनटीएफ (एसटीएफ) कुमाऊँ यूनिट, रुद्रपुर
उ0नि0 श्री मोहन बोहरा, कोतवाली गदरपुर
का0नि0 77 बृजेश कुमार, कोतवाली गदरपुर
का0नि0 इशरार अहमद, एएनटीएफ (एसटीएफ) कुमाऊँ यूनिट, रुद्रपुर
म0का0नि0 89 पार्वती गोस्वामी, कोतवाली गदरपुर

