(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। नगर पंचायत द्वारा पंचायत कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार, राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, स्वच्छता संबंधित स्टॉल लगाकर सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का जनमानस को प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी दी।
नगर पंचायत गूलरभोज द्वारा निकाय में संचालित योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, स्वस्थ रोजगार योजनाओं का जन मानस को प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी दी।
शिविर में अनीता दुबे, अधिशासी अधिकारी आशीष नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण दुबे, सतीश चुघ, रमेश कुमार, निर्मला देवी, नरेश धरामी, उषा देवी, पूर्ति निरीक्षक हरीश कुमार, सुरेंद्र कुमार चावला, बिजेंद्र यादव, गरीश दुबे, सुरेश धपोला, अमित कुमार, अरुण दुबे, सुधीर साहू, कुसुम रानी, संतोष चौधरी, बबीता धरामी, रितिका विश्वास, शिल्पा रानी आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।