Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413


आज गदरपुर वार्ड नंबर 3 रामजीवनपुर में यीशु भक्त सत्संग सोसाइटी द्वारा 20 स्कूली बच्चों को बैग वितरित किये गये इस दौरान  अध्यक्ष सुरेंद्र सागर ने बताया कि हमारी सत्संग सोसाइटी हमेशा सेवा भावना से काम करती है हर जरूरतमंद को जरूरत पूरी करने की कोशिश करती है बच्चो को बैग मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा  शिक्षा क्षेत्र में हम सबको सहयोग करना है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हम अपने जीवन में समाज और देश को बदल सकते हैं शिक्षा के प्रति हमें लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है इस मौके पर सत्संग सोसाइटी  के अध्यक्ष सुरेंद्र सागर सचिव-सैमसन दयाल एवं कोषाध्यक्ष बलविन्द्र लिह, अमाश दयाल, कंचन दयाल, संगीता दीया, रोशनी, आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!