

9917322413
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गदरपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गदरपुर। आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर के माननीय सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के निर्देशन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय आवासीय बालिका छात्रावास, गदरपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास की वार्डन रेनू द्वारा की गई। इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी) भारत में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है, ताकि समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव और असमानता को समाप्त कर बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किए जा सकें। यह दिवस बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उनके समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) बालिकाओं के लिए एक रक्षक की भूमिका निभाता है, जो उन्हें निर्भय होकर जीवन जीने एवं न्याय प्राप्त करने में सहायता करता है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई।
छात्राओं को स्थायी लोक अदालत, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता गुरजीत सिंह एवं प्राविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी, संगीता सरदार तथा गोपाल सिंह गौतम द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

