

(9917322413)
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गूलरभोज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गू
गुलरभोज। आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को माननीय सचिव महोदय के आदेशानुसार तथा आदेश संख्या 98/2025-26 के अनुपालन में राजकीय आश्रम पद्धति बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गूलरभोज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार गरसारी द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े प्राविधिक कार्यकर्ता पीएलबी कुंवर सिंह तथा पीएलवी मीना, पीएलवी सोनामती घोष एवं पीएलवी कुमारी दीपा ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं, महिला हेल्पलाइन नंबर एवं नालसा टोल फ्री नंबर के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा अनुपस्थित रहे।
इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की कुल 60 बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में टीम संख्या-6, तहसील गदरपुर से पीएलवी मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

