Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गूलरभोज ,16 अक्टूबर 2025, सू0वि0-ए०एन०के० इंटर कालेज गूलरभोज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उ० सि० नगर के जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व मे अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर स्कूली बच्चों को जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें डिफेंस चीफ काउंसिल मो० मिराज, पैनल अधिवकता राकेश कुमार सुखीजा एवं प्राविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी मीना कुवंर सिंह SDRF  टीम उपस्थित द्वारा स्कूल के विद्यार्थीयों को आपदा बचाओ की जानकारियॉं दी गई।  जिसमें सचिव द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओ के अनतर्राष्ट्रीय आपदा दिवस पर आपदा बचावा, नशे के दुष्परिणामो, शिक्षा एवं विभिन योजनाओं की जानकारी दी गई और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निकलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओ की जानकारी व नालसा टोल फ्री नं0 15100 की जानकारी भी दी गई
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उ०सि० नगर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ शिक्षकगण व कर्मचारीगण के जिला उ०सि० नगर की SDRF की टीम के द्वारा आपदा प्रबन्धन एवं बचाव के सम्बन्ध में परिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे SDRF के टीम के सदस्य हेड कॉस्टेबल सुरेश बहुगुणा, कॉस्टेबल प्रकाश महेता, कॉस्टेबल रोहित परिहार, पैरामोडिक्स नीरज पंत, होमगार्ड अरूण कुमार, भूपेन्द्र कन्याल अरविन्द भण्डारी द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!