

,9917322413
दा होली टच फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर स्वजारोहण करने के उपरांत स्कूलों बच्चों ने कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी तथा देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयेजन दा होली टच फाउडेशन ट्रस्ट के
अध्यक्ष परिवार एवं टीम ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर की अध्यक्षता में शोभा यात्रा निकाली गयी, और ट्रस्ट संस्थान में भारत देश की शांति व सुख समृद्धि के लिए देश के प्रशाशन, एवं अन्य राजनैतिक दलों के लिए प्रार्थना की गयी । और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये। प्रोग्राम में लोग शामिल हुए। जिसमें द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर सूचिव-सरिता सागर, सैमसन दयाग, सौख, पूजा, सोनम, रजनी, भीना, वन्दना मिथलेश, अंश सागर, भालू, अनुश, आदेश अरविन्द सैनी, रामप्रकाश सैनी सुकन सैनी, रमेश सैनी, पंकज, मेघराज सैनी
उपस्थित रहे। ग्राम-राम जीवन पुर गदरपुर
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

