
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
ऊधम सिंह नगर के गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे और उनके परिजनों पर जमीन कब्जाने के आरोप लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले से चल रहे दो मामलों के बीच अब एक और मामले को लेकर दो नए शिकायतकर्ता सामने आए हैं, जिन्होंने विधायक के परिजनों पर प्लॉट हड़पने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों मामलों की शिकायत बाजपुर एसडीएम कार्यालय में दी गई है।
बाजपुर के मोहल्ला रामभवन निवासी मुकुल गोयल और राघव गोयल ने एसडीएम बाजपुर डॉ. अमृता शर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि मुंडिया पिस्तौर क्षेत्र में स्थित उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, उनकी मां ममता गोयल ने वर्ष 2009 में यह जमीन खरीदी थी। मां की मृत्यु के बाद जमीन दोनों भाइयों के नाम विरासत में दर्ज हो चुकी है।
चारदीवारी शुरू करते ही पहुंच गए आरोपी
मुकुल गोयल ने बताया कि जब वे प्लॉट पर चारदीवारी निर्माण की तैयारी कर रहे थे और निर्माण सामग्री मंगाई गई, तभी अतुल पांडे, शुभम पांडे और अनुज तिवारी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे।उन्होंने प्लॉट को अपना बताते हुए निर्माण सामग्री हटाने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
राजनीतिक पहुंच का डर दिखाकर धमकी का आरोप
प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि आरोपित उनके भाई को लगातार धमकी दे रहे हैं और प्लॉट से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं।

