




कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

(9917322413)
गुरुकल अकेडमी में धुमधाम से मनायी गयी वार्षिक प्रदर्शनी
गूलरभोज गुरुकुल अकेडमी में दिनांक 9-03-25 दिन रविवार को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबंधन कमेटी (प्रबंधक श्री सतीश अरोरा, अध्यक्ष जी० पी० होता सचिव सत्येंदर सिंह मान जी द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी के वार्षिक आयोजन में छोटे बच्चो द्वारा हेल्पिंग हैण्ड, जंगल सफारी बड़े बच्चो द्वारा विज्ञान,

सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, रोबोटिक, वोकेशनल स्किल की प्रदर्शनी लगायी गयी। इस प्रदर्शनी को अभिभावकों ने खूब सराह और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन की निरंतरता की कामना की। इस मोके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गगनदीप कौर संधू, अक्षय अरोरा, विपिन कुमार, मनन अरोरा और समस्त शिक्षिकाये आदि मौजूद थे ।
कृष्णा वार्ता में समाचार व विज्ञापन देने के लिए इन नंबरों पर व्हाट्सएप करें 9917322413. 9837877981
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
