(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। रुद्रपुर विधानसभा के शिवपुर गांव में आंगनवाडी कार्यकर्ता कर्मचारी संगठन की जिला अध्यक्ष मनप्रीत कौर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दल रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा से मुलाकात की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनप्रीत कौर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के आह्वान के बाद प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल कर रही हैं और चार मुख्य मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया जा रहा है लेकिन सरकार की कार्यप्रणाली देखते हुए अभी कोई समझौता नहीं हुआ है इसलिए आज आंगनवाडी कार्यकर्ता रुद्रपुर विधायक को एक मांग पत्र सौंपा है इस मौके पर बोलते हुए रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकतियों की जायज मांगों को पूरा करने का प्रयास सरकार करेगी और मुख्यमंत्री जी से वह स्वयं वार्ता करेंगे कि उनकी जायज मांगों पर जल्द निर्णय लिया जाए।