Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

वाशिंगटन/नई दिल्ली। (संवाद सूत्र )अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा भूचाल आ गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद में एक नए बिल को हरी झंडी देने के बाद भारत समेत कई देशों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस प्रस्तावित बिल में रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों, विशेषकर भारत और चीन, पर भारी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।
बिल के मसौदे में भारत पर 500% तक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे भारत को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है। इसका सीधा असर भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर पड़ सकता है। ट्रंप समर्थकों का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना है, क्योंकि वर्तमान में भारत रूस से तेल, हथियार और अन्य सामान बड़ी मात्रा में खरीदता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक यदि यह बिल लागू होता है, तो भारत-अमेरिका के आर्थिक रिश्तों में खटास आ सकती है और दोनों देशों के व्यापार पर व्यापक असर पड़ेगा।
अब देखना होगा कि अमेरिकी कांग्रेस इस विवादास्पद प्रस्ताव को आगे बढ़ाती है या इसे विरोध के चलते रोक दिया जाता है। भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक हलकों में इस बिल को लेकर गहन चर्चा शुरू हो चुकी है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!