Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)

संभागीय परिवहन अधिकारी ,(प्रवर्तन) हल्द्वानी डॉक्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि आज दूसरे दिन भी परिवहन विभाग के द्वारा नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई जारी रही जिसमें 52 वाहनों के चालान कर दो भार वाहनो को सीज किया । नियम विरुद्ध वाहन संचालन एवं दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टिगत आज परिवहन विभाग के द्वारा हल्द्वानी .भीमताल अल्मोड़ा , हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग , रामनगर मोहान भिकियासैंण मार्ग परिवहन अधिकारियो द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य किया गया।
आज परमिट व पंजीयन शर्तों के विरुद्ध, भार-वाहन में सवारी ढोना, क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन, सीटबेल्ट , हेलमेट , कर, डीएल आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। चैंकिंग अभियान में एआरटीओ श्री जितेंद्र , परिवहन कर अधिकारी श्री अशोक डिमरी और श्री जगदीश चंद्र के साथ साथ सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत श्री चंदन सत्याल श्री गिरीश कांडपाल , अरविन्द हयाकी अनिल कार्की आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!