

संपादक सुरेंद्र कुमार चावला उर्फ राजू 9917322413
रुद्रपुर (संवाद सूत्र ओ) : एक महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कहा है कि उसके घर चोरी हुई थी। पुलिस ने चोर पकड़ भी लिय और जरा सा सामान बरामद भी कर लिया लेकिन न तो उन्हें जेल भेजा और न ही उनसे चोरी का पूरा सामान बरामद किया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
भूरारानी, वार्ड नं. 32, रुद्रपुर निवासी रेशमा पत्नी स्व. आलम ने एसएसपी उधम सिंह नगर को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि दिनांक 11.9.2024 को वह अपने भाई के लड़के के देहान्त में ग्राम बैतिया, पटना गई थी। दिनांक 23.09.2024 को सुबह 5 बजे आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी व बक्से के लॉक टूटे हुये थे, कमरे के ताले टूटे हुये थे। उसकी पुत्री की तीन महीने बाद शादी होनी है उसकी पुत्री के जेवरात भी चोरी हो गये। उसने बताया कि चोरों ने सोने की अंगूठी लड़के की, सोने का झूमका, सोने की बाली, सोने की नथनी सोने की बाली (ईयर रिंग), चांदी की पायल, दुल्हन की चांदी की पायल 14 तोला, चांदी की चोटी 200 ग्राम, चांदी का हाथ शंकर, चांदी का झुमका 4 जोड़े, छः चांदी की अगूंठीयां, चार जोड़ी सोने की लोंगें, 4 जोड़ी चांदी के छल्ले, किराना स्टोर की दुकान का सारा सामान तथा गल्ले के 5 हजार रुपये व घर में रखी नकदी 2 लाख रुपये, 500 रुपेय के नोटों की 4 गड्डियां तथा लैपटॉप (लेनोवो) तथा अन्य सामान चोरी कर लिया।
रेशमा ने बताया कि उसने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना रुद्रपुर में दिनांक 23.09.2024 को दी थी, जिसके पश्चात पुलिस ने उसके ही मौहल्ले के चार व्यक्ति- रोहित, अनित, राहुल, रोहित व रेखा को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने उसके घर से चोरी हुये सामान में से, 3 चांदी की अंगूठियां, 1 चांदी का झूमर तथा लैपटॉप आदि बरामद किया और उसे थाने में बुलाकर उक्त सामान की शिनाख्त करायी तथा उक्त चारों अभियुक्तगणों को छोड़ दिया। रेशमा ने आरोप लगाया कि अभियुक्तगणों को जेल भेजने की कार्यवाही नहीं की गई और न ही बाकी सामान एवं रुपये बरामद किये गये।
रेशमा ने बताया कि वह एक विधवा महिला है। उसने मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटी के दहेज का सामन इकट्ठा किया था।उपरोक्त अभियुक्तगण उसके घर के दरवाजे पर आकर गन्दी-गन्दी गालियां दे रहे हैं और उसे व उसकी पुत्री को डरा धमका रहे हैं कि अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही या कहीं भी शिकायत की तो हम तुझे व तेरे बेटी को जान से मरवा देंगे और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारा उठना-बैठना बड़े-बड़े लोगों के साथ है। उसने कहीा कि उक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के व्यक्ति है वह उसके व उसकी पुत्री के साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकते हैं।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विकास कुमार के सुपुर्द की है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

