Spread the love

(Krishna Varta Gadarpur Uttarakhand)
(9917322413)
गदरपुर जन सेवा केंद्रों की लगातार मिल रही अनियमितताओं  की शिकायतों पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के आदेश पर, उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह  तहसीलदार लीना चंद्रा‌ के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कई सीएससी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से जन सेवा केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण अभियान के तहत, तहसील के सामने संचालित हो रहे चार जन सेवा केंद्रों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई। उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कृष्णा फोटो स्टेट नामक एक जन सेवा केंद्र में गंभीर अनियमितता पाई गई। यह केंद्र किसी अन्य व्यक्ति की आईडी पर चल रहा है
इस खामी के चलते उक्त केंद्र को तत्काल सीज कर दिया गया। इसके अलावा एक अन्य जन सेवा केंद्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड की मूल कॉपियां भारी मात्रा में मिलीं, जिन्हें संदेह के आधार पर जब्त कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कई केंद्रों पर सेवाओं की रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी, जो
नियमों का उल्लंघन है।
उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद अग्रिम से कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लीना चंद्रा  और हल्का लेखपाल इंदु भट्ट गुफ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!