Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू9917322413)

कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कई थाना-चौकी प्रभारियों के अलावा एसओजी प्रभारी भी बदले हैं। इसके अलावा कई दरोगाओं के स्थानान्तरण  किए  हैं। इसके आदेश भी जारी कर दिये हैं।

इन सभी को नवीन तैनाती स्थलों में शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

रुद्रपुर (संवाद सूत्र) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने 28 दरोगाओं के ताबदले कर दिये हैं। एसओजी प्रभारी काशीपुर प्रकाश चंद्र आर्या को प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप बनाया गया है। थानाध्यक्ष पुलभट्टा रविन्द्र बिष्ट को एसओजी काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रदीप मिश्रा को थानाध्यक्ष पुलभट्टा बनाया गया है। प्रदीप मिश्रा पूर्व में काशीपुर कोतवाली में एसएसआई रह चुके हैं।

वहीं, पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रहलाद सिंह कोतवाली बाजपुर, गिरीश आर्या को काशीपुर, अनिल मेहता को पंतनगर, मनोज जोशी को नानकमत्ता, दीपक बिष्ट को बाजपुर, दीपक बहुगुणा तथा जीवन सिंह अधिकारी को रुद्रपुर भेजा गया है।

उधर, थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई विक्रम धामी को एसएसआई सितारगंज बनाया गया है। चौकी प्रभारी रम्पुरा नवीन बुधानी को एसएसआई रुद्रपुर बनाया गया है। कोतवाली जसपुर में तैनात जावेद मलिक को एसएसआई जसपुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी लालपुर, किच्छा भूपेन्द्र रंसवाल को कोतवाली खटीमा भेजा गया है। एसओजी रुद्रपुर में तैनात सुरेंन्द्र रिंगवाल को प्रभारी चौकी लालपुर, किच्छा बनाया गया है। कोतवाली जसपुर में तैनात सौरभ भारती को प्रभारी चौकी प्रतापपुर, काशीपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी प्रतापपुर नीमा बोहरा को कोतवाली काशीपुर भेजा गया है।

थाना नानकमत्ता में तैनात अशोक कांडपाल को प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात नरेश मेहरा को प्रभारी चौकी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा बनाया गया है। प्रभारी चौकी सूर्या, कुंडा मनोज धोनी को थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है। प्रभारी चौकी आवास विकास, ट्रांजिट कैंप अरविन्द बहुगुणा को प्रभारी सूर्या चौकी, कुंडा बनाया गया है।

कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई सुनील सुतेड़ी को प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन, काशीपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा देवेन्द्र मेहता को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है। थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात गणेश भट्ट को प्रभारी चौकी रम्पुरा, रुद्रपुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी चकरपुर, खटीमा प्रियांशु जोशी को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है। कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई विकास कुमार को प्रभारी चौकी चकरपुर, खटीमा बनाया गया है। प्रभारी चौकी दरऊ कोतवाली किच्छा दीवान सिंह को एसओजी रुद्रपुर भेजा गया है। प्रभारी चौकी 17 मील, खटीमा ललित बिष्ट को कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!