
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर ( सागर धमीजा)। रात्रि में दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर घुसकर चोरी करने वाले अभियुक्त को मय चोरी के माल के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
26 अप्रैल 2025 को वादी जगदीश चन्द्र मेलकानी पुत्र स्व० हरि दत्त निवासी वार्ड न0 11 पुराना बस स्टैण्ड के पास थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर मे दी गई तहरीरी में बताया कि 25-26/04/2025 की रात्रि उसकी वार्ड नं0 11 पुराना बस अड्डा स्थित खोका (दुकान) का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर घुसकर अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे कलासिक सिगरेट की 8 डिब्बी व गोल्ड फ्लेग की 02 बडी डिब्बी, माइल्ड सिगरेट की 05 डिब्बी, बेब सिगरेट की 4 डिब्बी, कैप्सटैन की 04 डिब्बी, दिलबाग के दो पैकेट सीलबन्द, गगन गुटका के दो पैकेट सीलबन्द व गल्ले में रखे करीब 500 रुपये की रेजगारी व मेरा आधार कार्ड, पहचान पत्र आधार चोरी कर ली गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने थाना हाजा पर *मुकदमा FIR N0. 123/ 2025 धारा 305(ए) /331(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया था।
चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण कर व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त को तस्दीक कर 29 अप्रैल 2025 को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत करतारपुर रोड गदरपुर से अभियुक्त *आकिल पुत्र मजिद शाह, निवासी ग्राम गुगावली, थाना कुप्पे, तहसील सम्भल, जिला सम्भल उ0 प्र0 उम्र 25* *वर्ष* हाल पता अपने दीदी सबीना का घर करतारपुर रोड गदरपुर थाना गदरपुर जनपद उधम सिह नगर को वादी मुकदमा के दुकान से चोरी किये हुए सामान घटना में *प्रयुक्त एक अदद सरिया (लोहा), व एक अदद आधार कार्ड वादी मुकदमा तथा 32 सिक्के कुल 180 रू0, व कपडे के थैलै अन्दर चोरी किये गये 07 अदद सिगरेट की अलग अलग डिब्बीया, 02 पैकेट पान मसाला के साथ को अन्तर्गत धारा 305 (ए)/331 (4) /317 (2) बी0एन0एस0* में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर, अपर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह मेहरा थाना गदरपुर, कानि0 1119 विजेन्द्र सिंह थाना गदरपुर मौजूद रहे।

