Spread the love

रिपोर्टर सागर धमीजा
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

गदरपुर 24/09/2024 को थानाध्यक्ष गदरपुर द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिहनगर के आदेशानुसार थाना हाजा पर कस्बा प्रभारियो व हल्का प्रभारियो की मौजूदगी में थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्क्रैप व्यापारियो की एक गोष्ठी आयोजित की गई।

उक्त गोष्ठी में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित स्क्रैप व्यापारियो को उच्चाधिकारियो द्वारा जारी आदेश-निर्देशो से अवगत कराते हुए बताया गया की 1-प्रत्येक स्क्रैप व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत सभी व्यक्तियो का पुलिस सत्यापन करना सुनिश्चित करेगे

2-अपने प्रतिष्ठान पर प्रत्येक दशा में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करते हुए कैमेरो को थाना हाजा से लिकं कराया जाना सुनिश्चित करेगे

3-किसी सदिग्ध व्यक्ति द्वारा माल (बिजली मोटर, लोहे से सम्बन्धित वस्तुऐ, वाहन के कलपुर्जे आदि) बेचे जाने पर इसकी सूचना तुरन्त थाना पुलिस को देगे

4- अपने प्रतिष्ठान पर खरीदे गये व बेचे गये स्क्रैप का एक रजिस्टर तैयार करेगे । जिसमे खरीदे गये माल व बेचे गये माल का सम्पूर्ण विवरण अंकित करना सुनिश्चित करेगे

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!