

(9917322413)
गदरपुर (संवाद सूत्र )त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के चलते ब्लाक गदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत दो जुलाई से अंतिम दिन पांच चुलाई तक 1297 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें 52 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए अब तक कुल 368, 40 क्षेत्र पंचायतों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 274 तथा सदस्य हेतु 655 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतिम दिन पांच जुलाई को ग्राम प्रधान के लिए 108, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 101 तथा सदस्य हेतु 366 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 जुलाई को नाम वापसी तथा 14 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगें। 24 जुलाई को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोट डालेजायेंगे। 30 जुलाई को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक क्षेत्र के अन्तगत विभिन्न ग्रामों में सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है और विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां बिछने में लग गये है। नाम वापसी के बाद ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। ब्लाक कार्यालय में शनिवार को भी नामांकन पत्र जमा करने वालों काफी भीड़ रही देर सायं तक नामांकन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों की लाईन लगी रही। थाना प्रभारी के निर्देश पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा । सड़क के किनारे वाहनों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही वही 30 जुलाई से पांच जुलाई तक 1801 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें ग्राम प्रधान के 522, बीडीसी सदस्य के लिए 376 एवं सदस्य के लिए 903 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर